Posts

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

Image
  मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी। पंजीयन योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर कर सकते है। पोर्टल पर पंजीयन नि:शुल्क है। सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा। पंजीयन उपरान्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड SMS एवं E-mail द्वारा प्राप्त होगा| पंजीयन के समय किसी समस्या/संशय समाधान हेतु पोर्टल पर दिए हेल्प डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है।

विचित्र किन्तु सत्य Banks की सारी सेवाएं अब आपके द्वार

Image
 Door Step Serivces by all Public Sector Bank NON FINANCIAL SERVICES  PICK UP SERVICES Pick up of Cheque/Draft/Pay Order etc. Pick up new Cheque book requisition slip Pick up of 15G/ 15 H Forms Pick up of IT/GST Challan NON FINANCIAL SERVICES DELIVERY SERVICES Delivery of Account Statement Delivery of Cheque Book Delivery of Draft, Pay Order Delivery of FDR Delivery of TDS/Form 16 Certificate Please Visit www.psbdsb.in Your bank Account Should be Linked With your Account Number , to get OTP 

Aadhaar PVC Card

Image
  अब आप घर बैठे आधार कार्ड का PVC CARD के लिए आवेदन कर सकते है  Please Visit https://resident.uidai.gov.in https://uidai.gov.in or https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint Click Order Aadhaar PVC Card Fill Adhaar No. 12 digit and enter the Captcha and clicl Send OTP  Enter 6 - Digit OTP and Click Submit Button  Last Step Make Payment  Aadhaar Card Will be Delivered using Speed Post  Delivered Witing 5 Working Days  You will get the Service Request Number via SMS Track The Status of SRN  SMS Containing AWB Number will also be sent once Dispatch